राज्य की तीन संसदीय सीट गोड्डा, दुमका और राजमहल से पोलिंग पार्टियों की रवानगी का सिलसिला जारी है। इधर, पाकुड़ में सुदूर मतदान केंद्रों पर पहुंचे मतदान कर्मियों का आज पारम्परिक तरीके से स्वागत किया गया। स्थानीय महिलाओं ने इनका फूलों की माला पहनाकर अभिनन्दन किया। वहीं, राजमहल लोकसभा सीट के लिए मतदान को लेकर साहिबगंज जिले के पुलिस लाइन ग्राउंड में डिस्पैच सेंटर बनाया गया है।
दुमका जिले में एक हजार 117 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
देवघर में डिस्पैच सेंटर में आने वाली पोलिंग पार्टियों की सुविधा को देखते हुए कुमैठा खेल स्टेडियम परिसर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया है। गोड्डा में भी मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।