मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 31, 2024 7:56 अपराह्न

printer

राज्य की तीन संसदीय सीट गोड्डा, दुमका और राजमहल के लिए मतदान कर्मियों की रवानगी का सिलसिला जारी

राज्य की तीन संसदीय सीट गोड्डा, दुमका और राजमहल के लिए मतदान कर्मियों की रवानगी का सिलसिला जारी है। राजमहल लोकसभा सीट के लिए मतदान  को लेकर साहिबगंज जिले के पुलिस लाइन ग्राउंड में डिस्पैच सेंटर बनाया गया है। जहां से राजमहल, बोरियो और बरहेट विधानसभा क्षेत्र के सुदूरवर्ती बूथों के लिए ईवीएम, वीवी पैट और मतदान सामग्रियों का वितरण किया जा रहा है। साहिबगंज के जिला निर्वाची पदाधिकारी हेमंत सती ,सदर अनुमंडल पदाधिकारी अंगार नाथ स्वर्णकार, पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव समेत अन्य पदाधिकारी डिस्पैच स्थल पर मौजूद हैं। दुमका संसदीय क्षेत्र अंतर्गत जामताड़ा जिले में अंतिम चरण में 1 जून को होने वाले मतदान को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। इधर राजमहल लोकसभा सीट के लिए पाकुड़ जिले में 813 मतदान केंद्रों पर मतदान दल में शामिल कर्मियों को बूथों पर भेजने का काम शुरू जारी है। समाहरणालय के निकट बनाये गए डिस्पैच सेंटर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी  की मौजूदगी में चुनाव सामग्रियों का वितरण किया जा रहा है। दुमका लोकसभा सीट पर चुनाव के लिए मतदान कर्मियों को इवीएम , वीवीपैट और मतदाता सूची के साथ मतदान केंदों के लिए रवाना किया जा रहा है। दुमका जिले में 1 हजार 117 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। गोड्डा लोकसभा में मतदान को लेकर आज देवघर के कुमेथा स्टेडियम डिस्पैच सेंटर से मतदान कर्मियों को चुनाव से संबंधित सभी सामग्री का वितरण किया जा रहा है।