राज्य की चार सीटों पर कल होने वाले चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी जारी है। रांची, धनबाद, जमशेदपुर और गिरिडीह से शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराने के लिए आज सभी पोलिंग पार्टियां अपने गंतव्य के लिए रवाना हुईं। इससे पहले मतदान केंद्र पर रवाना होने से पहले मतदान कर्मी मतदान की पूरी प्रक्रिया और मतदान से संबंधित निर्देशों के साथ पोलिंग बूथों पर पहुँचे। इस दौरान सभी चारों जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त ने सुरक्षित और गलती रहित मतदान कराने का संदेश पोलिंग पार्टियों को दिया।
Site Admin | मई 24, 2024 8:00 अपराह्न
राज्य की चार सीटों पर कल होने वाले चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी जारी
