स्वास्थ्य मंत्री डाक्टर धन सिंह रावत ने कहा है कि राज्य को टीबी मुक्त बनाने के लिए घनी आबादी वाले पांच जिलों में घर-घर अभियान चलाकर टीबी की जांच कराई जायेगी। इसके लिये विभागीय अधिकारियों को कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में डेंगू की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जायेगा। इसकेे लिये सभी जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारियों और नोडल अधिकारियों को निर्देश दे दिए गये हैं। उन्होंने जिला अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम सहित आवश्यक चिकित्सकीय उपकरणों की उचित व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं।
Site Admin | जुलाई 12, 2024 5:54 अपराह्न
राज्य की घनी आबादी वाले पांच जिलों में टीबी की जांच कराई जायेगीः स्वास्थ्य मंत्री डाक्टर धन सिंह रावत
