राज्य की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिक पांडेय सिंह ने कहा है कि झारखंड के स्वतंत्रता सेनानियों को विशेष पहचान दिलायेगी। लोहरदगा में आज वीर बुधू भगत के जयंती समारोह में शामिल होने के बाद उन्होंन पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इन स्वतंत्रता सेनानियों की शहादत स्थली को पर्यटन स्थल के रुप में विकसित किया जायेगा।
उन्होंने उनकी जीवनी को विद्यार्थियों के सिलेबस में भी शामिल करने की बात कही। मौके पर सांसद सुखदेव भगत भी मौजूद थे।