अक्टूबर 16, 2024 8:16 अपराह्न

printer

राज्य की खनिज संपदा का बेहतर उपयोग सुनिश्चित करने के लिए कल से दो दिवसीय ”मध्यप्रदेश माइनिंग कॉन्क्लेव-2024” आयोजन होगा

खनन क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहित करने और आधुनिकतम तकनीकों का समावेश कर राज्य की खनिज संपदा का बेहतर उपयोग सुनिश्चित करने के लिए कल से दो दिवसीय ”मध्यप्रदेश माइनिंग कॉन्क्लेव-2024” आयोजन किया जा रहा है। भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर आयोजित कॉन्क्लेव में मुख्य सचिव अनुराग जैन संबोधन देंगे और मध्यप्रदेश के खनिज संसाधन पर केन्द्रित प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे। प्रारंभिक सत्र में खनिज संसाधननिवेश के अवसरोंपेट्रोलियम और हाइड्रोकार्बन क्षेत्र की संभावनाओं पर प्रस्तुति दी जाएगी। इसके बाद तकनीकी-सत्रों में खनन सुरक्षास्मार्ट तकनीकडिजिटलाइजेशनआर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML) के उपयोग पर चर्चाएं होंगी। ड्रोन तकनीक और खदानों के डिजिटल समाधान पर भी विशेषज्ञों द्वारा चर्चा की जाएगी। रणनीतिक-सत्रों में कोयलाऊर्जाचूना पत्थरसीमेंट उद्योगमिनरल-बेनेफ़िकेशन और एम-सैंड जैसे विषयों पर विचार-विमर्श होगा। साथ ही बायर-सेलर मीट से खनिज क्षेत्र में अवसरों को बढ़ावा देने का प्रयास किया जायेगा।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला