राज्य की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा है कि झारखंड में जमीन से जुड़ी समस्या एक बड़ा मुद्दा है, जिसे हल करने के लिए नए सिरे से सर्वे कराने की जरूरत है। रांची में आज मध्यप्रदेश, राजस्थान और झारखंड के आदिवासी विधायकों और सांसदों की बैठक में उन्होंने राज्य में ट्राइबल लीगल काउंसिल का गठन करने का सुझाव दिया।
उन्होंने कहा कि इससे आदिवासियों की जमीन से संबंधित मामलों का निबटारा समय पर किया जा सकेगा।