राज्य की कृषि और पशुपालन मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा है कि राज्य के सभी जिलों में गौशाला का निर्माण कराया जाएगा। वे गोबर के विशिष्ट उत्पाद और हैंडीक्राफ्ट्स को बढ़ावा देने को लेकर रांची में पांच दिवसीय गोबर प्रस्ंसकरण और प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे महिलाएं आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ेंगी।
Site Admin | जुलाई 25, 2024 4:28 अपराह्न
राज्य की कृषि और पशुपालन मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा है कि राज्य के सभी जिलों में गौशाला का निर्माण कराया जाएगा
