मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 5, 2025 5:22 अपराह्न

printer

राज्य की आर्थिकी को बढ़ावा देने में मददगार होगी शीतकालीन यात्रा- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि शीतकालीन यात्रा, राज्य की आर्थिकी को बढ़ावा देने में मददगार होगी। देहरादून में शीतकालीन यात्रा पर आधारित गीत का पोस्टर विमोचन करते हुए गीत को यूट्यूब पर लॉन्च करने के अवसर पर उन्होंने तीर्थाटन और शीतकालीन यात्रा के लिए श्रद्धालुओं व पर्यटकों से वर्षभर उत्तराखण्ड आकर शीतकालीन प्रवास स्थलों में दर्शन करने की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिये प्रदेश सरकार की ओर से व्यापक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। उन्होंने गीत की सराहना करते हुए शीतकालीन यात्रा के प्रचार-प्रसार और उत्तराखण्ड की आध्यात्मिक और नैसर्गिक सुंदरता के परिप्रेक्ष्य में भी इस प्रयास को प्रासंगिक बताया। वहीं, मुख्यमंत्री ने श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के वर्ष-2025 के कैलेंडर और चारधाम यात्रा की जानकारी देने वाली पुस्तिका का विमोचन भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रकाशित कैलेण्डर और देश की सात विभिन्न भाषाओं में तैयार पुस्तिका देश भर के श्रद्धालुओं को चारधाम यात्रा के लिये प्रेरित करेगी। उन्होंने कहा कि चारों धामों के तीर्थ स्थलों पर आधारित कैलेण्डर भी यात्रा को बढ़ावा देने में सहायक होगा।