मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 8, 2024 5:16 अपराह्न

printer

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जागरुकता कार्यक्रम ‘समर्थ-2024’ का आयोजन

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) के निर्देशानुसार जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) हमीरपुर द्वारा इस वर्ष भी एक अक्तूबर से 15 अक्तूबर तक डिजास्टर रिस्क रिडक्शन यानि आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर जागरुकता कार्यक्रम ‘समर्थ-2024’ के तहत कई गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इस पखवाड़े के दौरान जिला के सभी उपमंडलों में मॉक ड्रिल्स और अन्य जागरुकता गतिविधियों के अलावा गीत-संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों को आपदा से बचाव के प्रति जागरुक किया जाएगा।
 

इसी कड़ी में मंगलवार को डीडीएमए ने टौणी देवी और गांव दिम्मी में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहयोग से जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए। इन कार्यक्रमों में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध नटराज कला मंच के लोक कलाकारों ने गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को आपदा से बचाव, सुरक्षित भवन निर्माण और आपदा प्रबंधन के अन्य पहलुओं से अवगत करवाया। सांस्कृतिक दल के  अध्यक्ष राजीव जस्सल और उनके साथी कलाकारों ने आपदा से बचाव के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं।
 

कार्यक्रम के दौरान सुरक्षित भवन निर्माण, आपदाओं से सुरक्षा और पारिवारिक आपातकालीन योजना से संबंधित पठनीय सामग्री भी वितरित की गई। टौणी देवी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य, शिक्षक, विद्यार्थी, उनके अभिभावक, स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधि तथा अन्य लोग भी उपस्थित थे। उधर, दिम्मी में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय पंचायत सदस्य संतोष कुमारी, राजकुमार, आशा देवी और अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला