अगस्त 24, 2024 5:42 अपराह्न

printer

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विनय रोहिला ने देहरादून के रायपुर क्षेत्र में अतिवृष्टि से हुई क्षति का जायजा लिया

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विनय रोहिला ने देहरादून के रायपुर क्षेत्र के मालदेवता, सेरकी और सिरवाल गढ़ का निरीक्षण कर अतिवृष्टि से हुई क्षति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को राहत-बचाव कार्य सहित जनसमस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त आवश्यक सेवाओं को तीन से चार दिन के अंदर बहाल करने को कहा है।