मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि राज्य आंदोलनकारियों के सपनों का उत्तराखण्ड़ बनाना सरकार का लक्ष्य है। इस दिशा में विकल्प रहित संकल्प के साथ तत्परता से काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री से उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री आवास में भेंट की।
इस दौरान राज्य आंदोलनकारियों के लिए सरकारी सेवा में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार राज्य आंदोलनकारियों की सुविधाओं को शीर्ष प्राथमिकता देने के साथ उनके सपने के अनुरूप राज्य के विकास के प्रति प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में अवैध अतिक्रमण की समस्या का समाधान करते हुए लगभग पांच हजार एकड़ जमीन अतिक्रमण से मुक्त कराई गई है।