मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मई 11, 2024 7:08 अपराह्न

printer

राज्यसभा सांसद बनने के पश्चात आज हर्ष महाजन पहली बार अपने गृह जिला चंबा पहुंचे

राज्यसभा सांसद बनने के पश्चात आज हर्ष महाजन पहली बार अपने गृह जिला चंबा पहुंचे। जिला मुख्यालय पहुंचनेे पर भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार अभिनंदन किया। इस मौके पर पुराना बस अड्डा से लेकर मुख्य चौक तक एक रैैली भी निकाली गई। हर्ष महाजन ने उन्हें राज्यसभा भेजने के लिए चंबा जिला के लोगों का आभार जताया तथा आगामी लोकसभा चुुनावों में भी उनका इसी तरह साथ देने का आह्वान भी किया।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन ने कहा कि आकांक्षी जिला चंबा को आगे ले जाना उनकी प्राथमिकता में शुमार है। जिला में सड़़क, स्वास्थ्य तथा शिक्षा क्षेत्र के लिए पर्याप्त धनराशि मुहैया करवाई जाएगी। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के विकास मेंं भी वह अपना योगदान देंगे। हर्ष महाजन ने कहा कि सुक्खू सरकार सभी मोर्चों पर विफल हुई है तथा उनका अब तक का कार्यकाल निराशाजनक रहा है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे तथा हिमाचल की चारों लोकसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशी विजयी होंगे। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के फिर से प्रधानमंत्री बनने के पश्चात चंबा जिला के विकास के लिए विशेष योजना लाई जाएगी।