मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 23, 2024 7:44 अपराह्न

printer

राज्यसभा सदस्य और कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री रंजीत रंजन ने रायपुर में की पत्रकारवार्ता

राज्यसभा सदस्य और कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री रंजीत रंजन ने आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता में कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पांच न्याय योजना लेकर आई है और केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर उसे पूरा किया जायेग। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ वादा नहीं करती, बल्कि उसे पूरा भी करती है। इससे पहले, महासमुंद में आयोजित पत्रकारवार्ता में श्रीमती रंजन ने कहा कि पिछले दस सालों के दौरान देश में बेरोजगारी चरम पर है। उन्होंने कहा कि केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। वहीं, महालक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को एक लाख रूपये प्रतिवर्ष दिए जाएंगे।

श्रीमती रंजन ने कहा कि कांग्रेस, किसानों की आमदनी को दोगुना करने के साथ ही मनरेगा की राशि बढ़ाएगी। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने लोगों से वादाखिलाफी की है, इसलिए लोगों का भाजपा से भरोसा उठ गया है।