मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 21, 2025 5:34 अपराह्न

printer

राज्यसभा में गृह मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा जारी

राज्यसभा में आज गृह मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा फिर शुरू हुई। चर्चा में भाग लेते हुए भारतीय जनता पार्टी के डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को समाप्त करके देश को सही अर्थो में धर्मनिरपेक्ष बनाने का काम किया है। उन्होंने महाकुंभ के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। यह सुरक्षा बलों की कार्यकुशलता को दर्शाता है। प्रस्तावित परिसीमन प्रक्रिया पर डॉ. त्रिवेदी ने विपक्षी दलों से जनसंख्या नियंत्रण कानून का समर्थन करने को कहा। उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय ने मणिपुर की समस्याओं से निपटने के लिए संवेदनशीलता के साथ काम किया है।

कांग्रेस सांसद अजय माकन ने दिल्ली में बढ़ते अपराध का मुद्दा उठाते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस सीधे गृह मंत्रालय के अधीन आती है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में महिलाओं, बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों के खिलाफ अपराध की दर सबसे अधिक है। श्री माकन ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ दिल्ली में 77 हजार आपराधिक मामले लंबित हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार को इस मुद्दे से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए केंद्र के साथ मिलकर काम करना चाहिए। श्री माकन ने देश में बढ़ते नशे के खतरे का मुद्दा भी उठाया।

डीएमके के एम षणमुगम ने सुरक्षाकर्मियों के लंबे समय तक काम करने और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में रिक्त पदों का मुद्दा उठाया। आम आदमी पार्टी के संजय सिंह ने देश में बढ़ते अपराधों पर सरकार से सवाल करते हुए कहा कि दिल्ली अपराध का केंद्र बन गई है। राज्‍यसभा में चर्चा जारी है।