मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 11, 2025 2:19 अपराह्न

printer

राज्यसभा में आम बजट 2025-26 पर चर्चा जारी

 
 
राज्यसभा में आम बजट 2025-26 पर चर्चा फिर से शुरू हुई। चर्चा में भाग लेते हुए, भाजपा के भागवत कराड़ ने कहा कि सरकार द्वारा उठाए गए सक्रिय कदमों के कारण राजकोषीय घाटे में 0.4 प्रतिशत की कमी आई है। उन्होंने कहा कि प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण से लीकेज रोकने में मदद मिली और सरकारी धन की बचत हुई है।
 
चर्चा में भाग लेते हुए राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रफुल्ल पटेल ने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आने वाले वर्षों में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। 
 
कांग्रेस के चन्‍द्रकांत हंडोरे ने कहा कि देश की 70 प्रतिशत आबादी के लिए बनाई गई कल्‍याण योजनाएं पूरी तरह से जमीन पर कार्यान्वित नहीं हो रही हैं। उन्‍होंने कहा कि सरकार को ऐसे लोगों को द‍ंडित करना चाहिए, जो अनुसूचित जाति और जनजाति के कल्‍याण के लिए निर्धारित धनराशि को इधर-उधर कर देते हैं या खर्च नहीं करते हैं।