मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 5, 2024 4:41 अपराह्न

printer

राज्यसभा में आज भारतीय वायुयान विधेयक 2024 पर चर्चा फिर से शुरू हुई

राज्यसभा में आज भारतीय वायुयान विधेयक 2024 पर चर्चा फिर से शुरू हुई। लोकसभा इस विधेयक को पहले ही पारित कर चुकी है। विधेयक केंद्र सरकार को किसी भी विमान के डिजाइन, निर्माण, रखरखाव, बिक्री, निर्यात या आयात को विनियमित करने और विमान संचालन की सुरक्षा के लिए नियम बनाने का अधिकार देता है।

    चर्चा में भाग लेते हुए भारतीय जनता पार्टी के शंभू शरण ने कहा कि विमानन क्षेत्र में काफी प्रगति हुई है। उन्होंने कहा कि 2014 में देश में हवाई अड्डों की संख्या 74 थी, जो 2024 में बढ़कर 157 हो गई है। श्री शरण ने कहा कि पिछले दस वर्षों में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या दोगुनी हो गई है।

    विधेयक पर चर्चा जारी है।