दिसम्बर 19, 2024 5:40 अपराह्न

printer

राज्‍यसभा के उपसभापति हरिवंश ने सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया है

राज्‍यसभा के उपसभापति हरिवंश ने सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। विपक्षी दलों ने सभापति पर पक्षपातपूर्ण तरीके से काम करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था। उपसभापति ने इसे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की प्रतिष्ठा को धूमिल करने की कोशिश के लिए अनुचित, गंभीर रूप से दोषपूर्ण तथा जल्दबाजी में लाया गया पस्‍ताव बताया। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य संवैधानिक संस्थाओं को नुकसान पहुंचाना है। इस महीने की 10 तारीख को श्री धनखड़ को उनके पद से हटाने के लिए कम से कम 60 विपक्षी सदस्यों ने नोटिस पर हस्ताक्षर किए थे।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला