जुलाई 22, 2024 5:00 अपराह्न

printer

राज्यसभा की कार्यवाही प्रश्‍नकाल और शून्यकाल के बाद आज दिन भर के लिए स्थगित रही

 

राज्यसभा की कार्यवाही प्रश्नकाल और शून्यकाल के बाद आज दिन भर के लिए स्थगित रही। इससे पहले सुबह सदन में प्रश्नकाल और शून्यकाल के दौरान कई सदस्यों ने लोक महत्व से जुड़े मुद्दे उठाए। बजट सत्र के पहले दिन आज सदन की कार्यवाही शुरू होते ही अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने सदस्यों से चर्चा के दौरान अनुकूल माहौल बनाए रखने का आग्रह किया। बाद में, उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के कथित आदेश के मुद्दे पर कांग्रेस, वाम दलों और तृणमूल कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों द्वारा लाए गए कार्य स्थगन प्रस्ताव को अस्‍वीकार कर दिया।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला