डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाये गये राज्यव्यापी विशेष अभियान में पिछले 24 घंटे के दौरान 605 फरार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। सबसे अधिक हजारीबाग और बोकारो रेंज से फरार अपराधी पकड़े गये हैं। गौरतलब है कि डीजीपी ने राज्य में अपराध पर अंकुश लगाने का स्पष्ट निर्देश जारी किया है। इसी सिलसिले में यह विशेष अभियान चलाकर फरार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
Site Admin | अगस्त 6, 2024 5:54 अपराह्न
राज्यव्यापी विशेष अभियान में पिछले 24 घंटे के दौरान 605 फरार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया
