मई 6, 2025 11:36 पूर्वाह्न

printer

राज्‍यमंत्री पबित्र मार्गरिटा बृहस्‍पतिवार से न्‍यूजीलैंड और फिजी की पांच दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे

विदेश मामलों के राज्‍यमंत्री पबित्र मार्गरिटा बृहस्‍पतिवार से न्‍यूजीलैंड और फिजी की पांच दिन की यात्रा पर रहेंगे। न्‍यूजीलैंड की यात्रा के दौरान श्री मार्गरिटा राजनीतिक नेतृत्‍व के साथ द्विपक्षीय बैठक कर सकते हैं। वे ऑकलैंड में व्‍यावसायिक समुदायों के प्रमुख उद्योगपतियों और भारतीय मूल के सदस्‍यों से भी बातचीत करेंगे।

 

फिजी में श्री मार्गरिटा सम्‍मानित अतिथि के रूप में तीसरे गिरमिट दिवस समारोह में शामिल होंगे। वे इस यात्रा के दौरान फिजी के राजनीतिक नेताओं के साथ भी बैठक करेंगे।

 

एक प्रेस विज्ञप्ति में विदेश मंत्रालय ने बताया कि प्रशांत क्षेत्र के साथ भारत के संबंध नियमित द्विपक्षीय आदान-प्रदान के साथ बहुआयामी और सशक्‍त हुए हैं। मंत्रालय का कहना है कि विदेश राज्‍य मंत्री की फिजी और न्‍यूजीलैंड की यात्रा से इस क्षेत्र के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंध और प्रगाढ़ होने की आशा है।