अक्टूबर 3, 2024 8:04 अपराह्न

printer

राज्यभर में शारदीय नवरात्र आज श्रद्धा भक्ति के साथ हुआ शुरू

राज्यभर में शारदीय नवरात्र आज श्रद्धा भक्ति के साथ शुरू हुआ। विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों में कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा की अराधना शुरू हो गई है। लोग सुबह से ही विभिन्न देवी मंदिरों में पूजा कर रहे हैं। शारदीय नवरात्र के पहले दिन मां दुर्गा के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा की जाती है। आज से नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाएगी। राजधानी रांची समेत राज्य के कई जिलों में नवरात्र का उल्लास देखा जा रहा है। देश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ रजरप्पा मंदिर में भी नवरात्र पर खास तैयारी की गई है। यहां हर साल बड़ी संख्या में भक्त नवरात्र के दिनों में मां छिन्नमस्तिका मंदिर पहुंचकर मां की आराधना करते हैं।