राज्यभर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इस अवसर पर आज रांची के आर्यभट्ट सभागार में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने वरिष्ठ और दिव्यांग मतदाताओं को सम्मानित किया, साथ ही उन्होंने लोकसभा और विधानसभा चुनाव में उत्कृष्ट और शांतिपूर्ण निर्वाचन कार्य करने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों और बीएलओ को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि इस वर्ष के राष्ट्रीय मतदाता दिवस का थीम लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने वाला है।इधर गिरिडीह, गुमला, डाल्टनगंज, सराइकेला खरसावाँ, लोहरदगा, जामताड़ा में भी मतदाता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुए।
Site Admin | जनवरी 25, 2025 9:42 अपराह्न
राज्यभर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कई कार्यक्रमों का आयोजन
