मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 9, 2024 2:51 अपराह्न

printer

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने भगवान बिरसा मुंडा की 124वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की

धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की आज 124वीं पुण्यतिथि है। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने राजधानी रांची के कोकर में स्थित समाधि स्थल मेेें भगवान बिरसा मुण्डा को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान और बिरसा चौक में भी बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि भगवान बिरसा मुण्डा का त्यागमय जीवन राष्ट्र सेवा का अद्वितीय उदाहरण है। जल, जंगल और जमीन को लेकर उनकी निष्ठा से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। वहीं मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने कहा कि धरती आबा बिरसा मुण्डा का शहादत ब्रिटिश शासन के खिलाफ उलगुलान और आदिवासियों के जल, जंगल, जमीन और परम्परा को बचाने के लिए था। उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुण्डा के शहादत से प्रेरणा लेकर आदिवासियों की परम्परा और अस्मिता को बचाने का संकल्प लेते हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला