मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 29, 2023 9:28 अपराह्न | झारखंड रांची श्रद्धांजलि

printer

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आईईडी विस्फोट में शहीद राजेश कुमार को श्रद्धांजलि दी

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आईईडी विस्फोट में शहीद कोबरा बटालियन के जवान राजेश कुमार को श्रद्धांजलि दी है। इससे पूर्व राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने रांची के धुर्वा स्थित सीआरपीएफ कैंप जाकर शहीद जवान के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य को नक्सल मुक्त करने के लिए जवान राजेश कुमार ने अपना सर्वस्व न्यौछावर किया है। इनके बलिदान को पूरा राज्य याद रखेगा। उन्होंने कहा कि नक्सल मुक्त अभियान जरूर सफल होगा। हमें अपने जवानों पर गर्व है। मुख्यमंत्री ने शहीद जवान के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट कीं। गौरतलब है कि गुरुवार को पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो थाना क्षेत्र में सर्च अभियान के दौरान माओवादियों के आईईडी विस्फोट की चपेट में आने से सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के कांस्टेबल राजेश कुमार वीरगति को प्राप्त हो गए थे।