मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 3, 2025 8:58 अपराह्न

printer

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने भारतीय पुलिस सेवा के वीर अधिकारी अमर शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा की 34वें शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने आज भारतीय पुलिस सेवा के वीर अधिकारी अमर शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा की 34वें शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की। धनबाद स्थित रणधीर वर्मा चौक पर आयोजित सभा में राज्यपाल ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। मौके पर राज्यपाल ने कहा कि रणधीर वर्मा जी ने बैंक ऑफ इंडिया, हीरापुर शाखा डकैती को विफल करते हुए अपने कर्तव्य और देशप्रेम का सर्वाेच्च उदाहरण प्रस्तुत किया।

मौके पर राज्यसभा सदस्य दीपक प्रकाश ने कहा कि शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा ने खुद को देश के लिए समर्पित कर दिया।