सितम्बर 11, 2024 3:11 अपराह्न

printer

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने राज्य सरकार को जवाबदेही के साथ काम करने की सलाह दी

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने राज्य सरकार को जवाबदेही के साथ काम करने की सलाह दी है। आज गिरिडीह जिले में पीएम श्री कस्तुरवा बालिका विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इस दिशा में राज्य सरकार को पहल करनी चाहिए। इस दौरान राज्यपाल ने स्कूल की छात्राओं के साथ संवाद किया। साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का भी वितरण किया। इससे पहले उन्होंने डुमरी में दो आंगन बाड़ी केंद्रों का भ्रमण किया और गिरिडीह में नए बल्ड बैंक के भवन की आधारशिला रखी।