सितम्बर 10, 2024 7:50 अपराह्न

printer

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने साहेबगंज बिचपुरा में आज ग्रामीणों के साथ संवाद किया

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने साहेबगंज बिचपुरा में आज ग्रामीणों के साथ संवाद किया। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि हाल ही में इस राज्य में उन्होंने नई जिम्मेदारी संभाली है। राज्य के विकास के लिए विभिन्न क्षेत्रों को समझने और वहां के लोगों से संवाद करना आवश्यक है।

 

उन्होने कहा कि आपसी संवाद से यह जानकारी मिलती है कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का कार्यान्वयन किस प्रकार हो रहा है। संवाद के माध्यम से लोगों की समस्याओं और सुझावों को भी जानने का अवसर मिलता है।