राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री रहे चंपाई सोरेन का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। श्री सोरेन कल देर शाम मंत्री पद और झामुमो के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। उनके इस्तीफे के बाद राज्य में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है। श्री सोरेन कल भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा में शामिल होने के बाद वे राज्य में आदिवासियों का अस्तित्व बचाने के लिए मुहिम चलायेंगे। एक सवाल के जवाब में श्री सोरेन ने कहा कि वे बिना शर्त भाजपा में जा रहे हैं। पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेवारी देगी उसे इमानदारी से निभायेंगे।
Site Admin | अगस्त 29, 2024 9:03 अपराह्न
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने चंपाई सोरेन का इस्तीफा मंजूर किया