राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने आज लोहरदगा जिले का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कुड़ू प्रखंड के नावाटोली गांव दीदी कैफे का निरीक्षण किया और चीरी गांव में महिलाओं और आम नागरिकों से सीधा संवाद किया। राज्यपाल ने लोगों से केन्द्र सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली।
उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का भी वितरण किया। बाद में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की मंशा है कि उनके द्धारा प्रायोजित विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ बगैर किसी रूकावट के आमजनों को मिले।