मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 13, 2023 7:19 अपराह्न | Himachal Pradesh | Shimla

printer

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने राजधानी शिमला से वर्चुअल माध्यम से स्वास्थ्य विभाग के विशेष आयुष्मान भव: अभियान का शुभारंभ किया

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज राजधानी शिमला से वर्चुअल माध्यम से स्वास्थ्य विभाग के विशेष आयुष्मान भव: अभियान का शुभारंभ किया। जिला चंबा में उपायुक्त कार्यालय के एनआईसी कक्षा से सहायक आयुक्त मनीष चौधरी की अध्यक्षता में आयुष्मान भव: अभियान के शुभारंभ अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न अधिकारी कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से जुड़े। गौरतलब है कि यह अभियान जिला स्तर पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2023 तक चलाया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य 3 घटकों आयुष्मान-आपके द्वार ,आयुष्मान मेले और आयुष्मान सभाओं के माध्यम से स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) और हर गांव और पंचायत में विभिन्न स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के साथ-साथ एचडब्ल्यूसी और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में विभिन्न विभागीय गतिविधियों आयोजित की जाएगी। जिसमें पात्र अभ्यर्थियों को आभा (स्वास्थ्य आईडी) और आयुष्मान भारत कार्ड जारी करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी।लोगों
इसके अलावा इस अभियान के तहत लोगों को महत्वपूर्ण स्वास्थ्य योजनाओं और रोग की स्थितियों, जैसे गैर-संचारी रोग, तपेदिक (निक्षय मित्र), सिकल सेल रोग, साथ ही रक्तदान और अंग दान अभियान के बारे में भी जागरूक किया जाएगा।