राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से राहत सामग्री के 3 वाहन रवाना किए। यह राहत सामग्री कुल्लू जिला के आनी और निरमण्ड उपमण्डल तथा बिलासपुर जिला शाखा के माध्यम से प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों को उपलब्ध करवाई जाएगी। इसमें स्वच्छता किट, तिरपाल, किचन सैट, कम्बल इत्यादि शामिल हैं। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव राजेश शर्मा सहित राज्य रेडक्रॉस के विभिन्न पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
News On AIR | सितम्बर 13, 2023 6:37 अपराह्न | Himachal Pradesh | Shimla
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से राहत सामग्री के 3 वाहन रवाना किए
