राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज राजभवन में गुरुदत्त शर्मा द्वारा लिखित ‘पहाड़ बोलते हैं’ पुस्तक का विमोचन किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने लेखक के प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में भी पुस्तक के माध्यम से सामाजिक सरोकार के मामलों को उजागर करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव सी.पी. वर्मा तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। सांसद राजीव भारद्वाज ने राज्यपाल से भेंट की। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से राजभवन में कांगड़ा संसदीय क्षेत्र सेे सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने शिष्टाचार भेंट की।