मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 21, 2024 9:45 अपराह्न

printer

राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में आज लखनऊ स्थित भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय का 14वां दीक्षांत समारोह संपन्न हुआ

राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में आज लखनऊ स्थित भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय का 14वां दीक्षांत समारोह संपन्न हुआ। समारोह में कुल 159 उपाधियों का वितरण किया गया। इनमें स्नातक के 83, परास्नातक के 74 और पी.एच.डी. के दो विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की गई। समारोह में 31 छात्रों और 16 छात्राओं को पदक प्रदान किये गये। राज्यपाल ने उपाधि और पदक प्राप्त करने वालों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए संगीत को जीवन का अभिन्न अंग बताया।

उन्होंने कहा कि प्रकृति के कण-कण में संगीत है। राष्ट्र को संरक्षित करने के लिए संस्कृति को संरक्षित करना बहुत जरूरी है।