राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने आज राजभवन में रेडक्रॉस समिति की छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा प्रकाशित वर्ष दो हजार तेईस-चौबीस की स्मारिका का विमोचन किया। इस अवसर पर रेडक्रॉस समिति के मुख्यकार्यपालन अधिकारी एम.के.राउत ने बताया कि रेडक्रॉस द्वारा सर्वसुविधायुक्त भवन का निर्माण किया जा रहा है, जिसके लिए राज्यपाल ने स्वेच्छानुदान मद से बहत्तर लाख रूपए प्रदान किए हैं।
इसके साथ ही आकस्मिक स्थिति में प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए शासकीय चिकित्सकों को प्रशिक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है।
राज्यपाल की पहल पर विभिन्न औद्यौगिक संस्थानों द्वारा अपने कार्पोरेट सोशल रिस्पांसीबिलीटी-सी.एस.आर. मद से पचास लाख की राशि रेडक्रॉस को प्रदान की गई है। साथ ही केन्द्र सरकार की संस्था ग्रामीण विद्युत कॉर्पोरेशन द्वारा चार करोड़ तिरालीस लाख रूपए की लागत के चार मेडिकल मोबाईल यूनिट-एबुलेंस आदिवासी क्षेत्रों के लिए उपलब्ध कराए जा रहे हैं।