मई 6, 2024 8:49 अपराह्न

printer

राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने वयस्क नागरिकों से मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की

राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने छत्तीसगढ़ के सात लोकसभा क्षेत्रों में कल होने वाले चुनाव के लिए सभी वयस्क नागरिकों से मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है। राज्यपाल ने कहा है कि हमारा देश विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और लोकतंत्र के इस महापर्व में प्रत्येक मतदाता को सहभागी बनना चाहिए। उन्होंने कहा है कि देश के संविधान ने वयस्क नागरिकों को मत देने का अधिकार सौंपा है, उसका उपयोग जिम्मेदारी पूर्वक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों का कर्त्तव्य है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें। 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला