छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने आज रायपुर स्थित राजकुमार कॉलेज के नये छात्रावास भवन का उद्घाटन किया। श्री हरिचंदन ने कॉलेज का भ्रमण किया और विजिटर बुक में अपने उद्गार व्यक्त किए। उन्होंने लिखा कि राजकुमार कॉलेज में महात्मा गांधी से लेकर अनेक महत्वपूर्ण व्यक्ति पधारे थे। यहां का वातावरण रचनात्मकता के लिए प्रेरित करता है और उत्साह बढ़ाने वाला है। इस अवसर पर राजकुमार कॉलेज सोसायटी के सामान्य परिषद के अध्यक्ष टी. एस. सिंह देव और प्रबंध समिति के चेयरमेन टी.सी. देब के अलावा फेकल्टी मेंम्बर और विद्यार्थी उपस्थित थे।
Site Admin | अप्रैल 7, 2024 9:08 अपराह्न
राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने रायपुर स्थित राजकुमार कॉलेज में छात्रावास भवन का उद्घाटन किया
