मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 18, 2024 7:59 अपराह्न

printer

राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने प्रदेश के विभिन्न जिलों के 29 एमबीबीएस चिकित्सकों को ले-लेक्चरर प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद प्रमाण पत्र प्रदान किए

राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने आज राजभवन में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की छत्तीसगढ़ शाखा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों के उनतीस एमबीबीएस चिकित्सकों को ले-लेक्चरर प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद प्रमाण पत्र प्रदान किए। राज्य शाखा द्वारा 11 से 17 मार्च तक पहली बार आयोजित ले-लेक्चरर प्रशिक्षण कार्यक्रम में चिकित्सकों को प्राथमिक और आपातकालीन उपचार का प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर राज्यपाल ने चिकित्सकों का आह्वान किया कि वंचित वर्गो की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहें और समाज तथा राष्ट्र की सेवा करें। रेडक्रॉस सोसायटी छत्तीसगढ़ के सीईओ एम के राउत ने बताया कि प्रदेश में पहली बार एमबीबीएस चिकित्सकों को प्राथमिक उपचार के लिए ले-लेक्चरर का प्रशिक्षण दिया गया। ये चिकित्सक अब जिलो में जाकर जूनियर रेडक्रॉस और यूथ रेडक्रॉस के स्वयं सेवकों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस की यह योजना है कि सभी पंचायतों में कुछ व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिया जाए।