मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अप्रैल 26, 2024 6:34 अपराह्न

printer

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने इंडिया इंटरनेशनल मूवमेंट टू यूनाईट द नेशंस संगठन के कार्यक्रम में भाग लिया

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने आज इंडिया इंटरनेशनल मूवमेंट टू यूनाईट द नेशंस संगठन के कार्यक्रम में भाग लिया। देहरादून स्थित राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के युवाओं ने राज्यपाल से कई विषयों पर संवाद किया। राज्यपाल ने बच्चों के प्रश्नों और उनकी जिज्ञासाओं के जवाब दिए और उन्हें सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। राज्यपाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि वर्तमान युग में युवा राष्ट्र की एक शक्तिशाली संपत्ति है, जिसमें प्रचुर मात्रा में ऊर्जा और उत्साह है, जिसे समग्र उन्नति के लिए आवश्यक माना जाता है। राज्यपाल ने कहा कि देश के युवा छात्र ही विकसित भारत का संकल्प पूरा करेंगे। उन्होंने युवाओं से बड़े सपने देखने और दृढ़ संकल्प व आत्म अनुशासन से उन्हें पूरा करने का आह्वान किया।