राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह से आज राजभवन में सहकारिता सचिव डॉ. बी. वी. आर. सी. पुरुषोत्तम ने मुलाकात की। इस दौरान राज्यपाल ने सचिव से प्रदेश में सहकारिता क्षेत्र में प्रगति, योजनाओं आदि के बारे में जानकारी ली। राज्यपाल ने सहकारिता को आत्मनिर्भरता और ग्रामीण विकास का सशक्त माध्यम बताते हुए पर्वतीय क्षेत्रों में इसे और प्रभावी बनाने पर जोर दिया।