मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 16, 2025 1:22 अपराह्न

printer

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने नैनीताल राजभवन में भीमताल स्थित एसओएस बाल ग्राम के बच्चों से किया संवाद

 

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने नैनीताल राजभवन में भीमताल स्थित एसओएस बाल ग्राम के बच्चों से संवाद किया। उन्होंने बच्चों को जीवन में बड़े लक्ष्य तय कर निरंतर मेहनत करने, समाज और राष्ट्र के लिए प्रेरणास्रोत बनने का संदेश देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं दीं। राज्यपाल ने एसओएस बाल ग्राम भीमताल की 1984 से अब तक की यात्रा, 300 से अधिक बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने और समाज में उनकी भूमिका को सराहा। उन्होंने कहा कि एसओएस बाल ग्राम केवल बच्चों का आश्रय स्थल नहीं, बल्कि एक जीवंत व स्नेहिल परिवार है, जहां बच्चों को शिक्षा, कौशल और आत्मनिर्भरता का वातावरण दिया जाता है। उन्होंने संस्था के पारिवारिक देखरेख, परिजनोचित संरक्षण तथा देखभाल जैसे मॉडलों को समाज के लिए प्रेरक बताया और कहा कि यह संस्था न केवल सामाजिक सुरक्षा का उदाहरण है, बल्कि वह राष्ट्र निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। राज्यपाल ने आधुनिक क्षेत्रों जैसे प्रौद्योगिकी व कृत्रिम बुद्धिमत्ता में भी रुचि लेने और कौशल अर्जित कर विकसित भारत के निर्माण में भागीदार बनने का आह्वान किया। उन्होंने संस्था के कार्यकर्ताओं, माताओं और नेतृत्व को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।