राज्यपाल व कुलाधिपति लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने आज कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल के डीएसबी परिसर में निदेशकों और संकाय अध्यक्षों के साथ बैठक कर विभिन्न संकायों में चल रही अकादमिक व प्रशासनिक गतिविधियों की समीक्षा की। बैठक में विश्वविद्यालय के सभी संकाय अध्यक्षों और निदेशकों ने अपने-अपने विभागों में संचालित शोध, नवाचार, परियोजनाओं और भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से प्रस्तुतीकरण दिया।
राज्यपाल ने कहा कि कुमाऊँ विश्वविद्यालय की एक विशिष्ट पहचान है, जिसे और सशक्त बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यहां के स्वंय सहायता समूह बेहतरीन उत्पाद तैयार कर रहे हैं, जिन्हें बाजार से जोड़ने के लिए हैंड-होल्डिंग और तकनीकी सहयोग की जरूरत है।
उन्होंने महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए ई-कॉमर्स और डिजिटल मार्केटिंग पर केंद्रित विशेष सेमिनार आयोजित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर राज्यपाल ने विश्वविद्यालय के शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक कार्मिकों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया।