मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 6, 2025 9:07 अपराह्न

printer

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने अल्मोड़ा में विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की

 

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने आज अल्मोड़ा में जिले के अधिकारियों के साथ विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान राज्यपाल ने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और पर्यटन से जुड़े विषयों पर विस्तार से जानकारी ली। बैठक बाद राज्यपाल ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका विकास विभाग द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए आजीविका संवर्धन के लिए चलाई जा रही दीदी की रसोई वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पत्रकारों से बातचीत मे राज्यपाल ने कहा अल्मोड़ा में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और इसके लिए जिला प्रशासन अच्छा काम कर रहा है।