राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने ‘‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत‘‘ की भावना के तहत ओडिशा राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर आज राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर राज्यपाल ने ओडिशा राज्य के नागरिकों को पूरे प्रदेश की ओर से राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी।
उन्होंने कहा कि “एक भारत, श्रेष्ठ भारत“ एक ऐसी पहल है जो हमें देश की एकता और अखंडता बनाए रखने के साथ ही एक-दूसरे के प्रति प्रेम और सम्मान की भावना को मजबूत करने की सीख देती है। राज्यपाल ने कहा कि भारत की विविधता ही उसकी शक्ति है।