मार्च 25, 2025 10:10 अपराह्न

printer

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह की अध्यक्षता में राज्य बाल कल्याण परिषद की 16वीं आम सभा की बैठक सम्पन्न

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने राज्य बाल कल्याण परिषद को बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए राज्य व केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाने में सहायक की भूमिका निभाने पर बल दिया है।
 
राज्यपाल की अध्यक्षता में आज राजभवन में परिषद की 16वीं आम सभा की बैठक में राज्यपाल ने परिषद को आज की आवश्यकता के अनुरूप नई योजनाओं को शामिल करने की बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य बाल कल्याण परिषद को आर्थिक रूप से मजबूत करने, नई योजनाओं को शामिल करने और परिषद के उद्देश्यों की सही मायने में पूर्ति किए जाने के लिए अभिनव कार्ययोजना तैयार किए जाने की नितान्त आवश्यकता है।
 
राज्यपाल ने बच्चों को आत्मनिर्भर, सशक्त और कुशल बनाए जाने के लिए बाल कल्याण परिषद द्वारा नयी सोच और नए विचारों को अपनाए जाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि समय की आवश्यकता के अनुरूप योजनाओं को तैयार कर प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों तक इसकी पहुंच बढ़ाई जाए। बैठक में राज्यपाल ने बाल कल्याण परिषद के वर्ष 2024-25 के अनुमानित आय व व्यय का अनुमोदन करने के साथ ही अन्य बिंदुओं पर अपनी सहमति दी। 
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला