मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 28, 2025 7:28 अपराह्न

printer

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने प्रदेश में टेलीमेडिसिन सेवाओं के विस्तार को बताया जरूरी  

 

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में नवाचार और तकनीकी विकास को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया है। उन्होंने राज्य में स्वास्थ्य पहलों की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान में स्वास्थ्य सेवाओं में नवाचार और गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ है। आज देहरादून में आयोजित ’उत्तराखण्ड हेल्थकेयर इनोवेशन समिट’ को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि यह समिट, प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने, दूरस्थ और पहाड़ी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच बढ़ाने और पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप को मजबूत करने के क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रयास है। उन्होंने कहा उत्तराखण्ड में टेलीमेडिसिन सेवाओं का विस्तार किया जाना जरूरी है, जिससे दूरस्थ क्षेत्रों में भी विशेषज्ञ चिकित्सा परामर्श उपलब्ध हो सके। उन्होंने इस क्षेत्र में एम्स ऋषिकेश द्वारा किए जा रहे प्रयासों को सराहा। राज्यपाल ने केंद्र सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान भारत योजना और अन्य स्वास्थ्य सुधार पहलों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों से उत्तराखण्ड को लाभ मिल रहा है और राज्य सरकार इनका सफलतापूर्वक क्रियान्वयन कर रही है। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने इस सम्मेलन के माध्यम से प्राप्त होने वाले सुझावों को भी आमंत्रित किया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला