जनवरी 26, 2025 7:29 अपराह्न

printer

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक रहने का किया आह्वान

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कल शाम देहरादून के रेसकोर्स स्थित बन्नू स्कूल में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने कार्यक्रम में विभिन्न जिलों के थीम आधारित स्टॉल्स का अवलोकन किया और विजेताओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि लोकतंत्र की सफलता में मतदाता की भूमिका सबसे अहम है। उन्होंने युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया और इसे अधिकार के साथ-साथ कर्तव्य बताया। कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने सरूली-सुम्याल नामक निर्वाचन शुभंकर का विमोचन किया। उन्होंने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को भी सम्मानित किया।