मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 10, 2025 6:21 अपराह्न

printer

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने 13 टी.बी रोगियों को मासिक पोषण किट वितरित की

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने जन भागीदारी को टी.बी उन्मूलन का आधार बताते हुए सभी नागरिकों से निःक्षय मित्र बनने की अपील की है। राज्यपाल ने आज राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत गोद लिए गए 13 टी.बी रोगियों को मासिक पोषण किट वितरित की। उन्होंने कहा कि प्रदेश को टीबी मुक्त बनाने के लिए अगर प्रत्येक व्यक्ति एक टी.बी रोगी का निःक्षय बनकर उसके इलाज और पोषण में सहयोग करें, तो हम इस दिशा में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

 

राज्यपाल ने कहा कि टी.बी उन्मूलन के लिए समाज के सभी वर्गों को एकजुट होकर प्रयास करने होंगे। इस अवसर पर राज्यपाल ने रोगियों से बातचीत कर उन्हें उपचार के दौरान नियमित पौष्टिक आहार और संतुलित जीवन शैली अपनाने की सलाह दी। गौरतलब है कि राज्यपाल द्वारा अभी तक गोद लिए गए 50 टी.बी रोगी पूरी तरह स्वस्थ होकर टी.बी मुक्त हो चुके हैं। इस महत्वपूर्ण पहल को आगे बढ़ाते हुए, राज्यपाल ने 13 और टी.बी रोगियों को गोद लिया है, जिन्हें आज मासिक पोषण किट प्रदान की गई। उन्होंने इस अभियान के तहत अभी तक कुल 63 रोगियों का निःक्षय मित्र बनकर उन्हें गोद लिया है।