नवम्बर 30, 2024 1:05 अपराह्न

printer

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने अपने हरिद्वार दौरे के दौरान जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने अपने हरिद्वार दौरे के दौरान कल जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने तीर्थनगरी हरिद्वार को और अधिक दिव्य और भव्य बनाने के निर्देश दिए। राज्यपाल ने कहा कि अधिकारी, हरिद्वार की ऐतिहासिक और पौराणिक पहचान को बनाए रखते हुए यातायात व्यवस्था, सफाई और सौंदर्यीकरण जैसे क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करें।

 

उन्होंने जिलाधिकारी को जिले के आकांक्षी क्षेत्रों के विकास के लिए विस्तृत योजना तैयार करने को कहा। साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए।