अक्टूबर 3, 2024 5:27 अपराह्न

printer

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने राजभवन परिसर में ‘प्लास्टिक बैंक’ का किया शुभारंभ

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने राजभवन में स्वच्छता ही सेवा-2024 कार्यक्रम के दौरान राजभवन परिसर में ‘प्लास्टिक बैंक’ का शुभारंभ किया। इस मौके पर राज्यपाल ने प्रदेश वासियों से प्लास्टिक का कम से कम प्रयोग करने और प्लास्टिक कचरे का निस्तारण सही ढंग से निस्तारण करने की अपील की। उन्होंने घरों, कार्यालयों और सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ बनाए रखने के लिए सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया है।